Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

किसानों का 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान, एमएसपी गारंटी सहित इन मुद्दों को लेकर करेंगे विरोध

एक बार फिर किसान सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। एमएसपी सहित अन्य मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि इसमें कई अन्य संगठन भी हमारे साथ शामिल हो रहे हैं। टिकैत ने किसानों से यह भी अपील की है कि 16 फरवरी को भारत बंद के दौरान खेतों में काम नहीं करे। इसके अलावा दुकानों को भी बंद करने का अनुरोध किया है।

किन मुद्दों को लेकर बंद का आह्रवान

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा बंद के दौरान इसमें MSP गारंटी कानून का न बनना, बेरोजगारी, अग्निवीर, पेंशन आदि मुद्दे उठाए जाएंगे। टिकैत ने कहा कि किसान संगठन के साथ दूसरे संगठन जैसे ट्रांसपोर्ट यूनियन आदि से भी बंद में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। टिकैत ने कहा है कि पहले भी किसान ‘अमावस्या’ के दिन खेतों में काम करना छोड़ देते थे। इसी तरह, 16 फरवरी का दिन किसानों के लिए ‘अमावस्या’ है। उन्हें उस दिन काम नहीं करना चाहिए और ‘कृषि हड़ताल’ का सहारा लेना चाहिए। इससे देश में एक बड़ा संदेश जाएगा।

उस दिन क्या करेंगे किसान संगठन

टिकैत ने कहा कि हम व्यापारियों से भी समर्थन की अपील कर रहे हैं ।और लोगों से भी कह रहे हैं कि उस दिन कोई खरीदारी नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा हम दुकानदारों से किसानों और मजदूरों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखने की अपील भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अकेले किसानों की हड़ताल नहीं होगी क्योंकि अन्य संगठन भी इसमें भाग लेने जा रहे हैं।

इसके पहले किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी ऐलान कर चुका है। हालांकि ट्रैक्टर मार्च दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए नही निकाला जाएगा।

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...