Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

पंजाब में किसानों की मांगों के लेकर कमेटी का गठन, विवादित जमीन के मालिकाना हक पर बड़ा फैसला

पंजाब सरकार ने किसानों के लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए एक समिति का गठन कर दिया है। कमेटी निरस्त किए जा चुके, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने सहित किसानों की दूसरी मांगों पर अपने सुझाव देगी। समिति का नेतृत्व कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां करेंगे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और किसान संघों के प्रतिनिधि तथा कृषि विशेषज्ञ इसके सदस्य होंगे। समिति 31 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौपेगी। इसके पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को राज्य के 32 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की थी।

बैठक में किसानों के साथ इन मुद्दों पर हुई बात

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि किसानों के लिए एक जनवरी से 13 अप्रैल तक विशेष मुहिम चलाई जाएगी। इसमें जमीन का सहमति से बंटवारा करने के लिए गांवों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इसके तहत अगर किसानों का जमीन के स्वामित्व का कोई विवाद होगा तो वहां जमीन का स्वामित्व कब्जे के आधार पर कर दिया जाएगा।

नए खाते खोलने पर रोक हटाई

सरकार ने एक अन्य फैसले में गांवों में सहकारी सभाओं में नए खाते खोलने पर लगी रोक हटाने का भी ऐलान किया । किसान अब इन सभाओं में अपने खाते खोल सकेंगे। इसी तरह सरहिंद फीडर पर पानी मुहैया करवाने के लिए लगाए गए 242 लिफ्ट पंपों को एक जनवरी से मुफ्त बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिजली के वितरण का काम किसी प्राइवेट एजेंसी को नहीं दिया जाएगा।

बैठक के अहम फैसले

-31 मार्च तक किसानों के सभी बकाया मुआवजे जारी होंगे
-सहकारी सभाओं में खाते खोलने पर रोक हटी
-स्वामित्व के विवाद में फैसला जमीन के कब्जे के आधार पर
-बिजली वितरण का काम किसी निजी एजेंसी को नहीं

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...