Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

पीएम जनमन योजना लाभार्थियों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, साथ में मिलेंगे ये फायदे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (पीएम-जनमन) के तहत एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी कर दी हैं। केंद्र सरकार ने पिछले साल 15 नवंबर 2023 को जनजाति गौरव दिवस के मौके पर पीएम जनमन योजना की शुरुआत की थी। योजना के जरिए 540 करोड़ रुपए की पहली क‍िस्‍त जारी की गई है। योजना का लाभ आदिवसी समाज को मिलेगा। और इसके तहत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए जाएंगे।

योजना के तहत क्या मिलेगी सुविधा

साल 2011 में हुई जनगणनाके अनुसार देश में अनुसूचित जनजाति की आबादी करीब 10.45 करोड़ थी। इनमें से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप पर रहने वाले ऐसे 75 समुदायों के बारे में जानकारी सामने आई थी, जिन्हें विशेष रूप से कमजोर वर्ग में शामिल किया गया था।

वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में किए गए ऐलान के अनुसार लाभार्थियों को आवास, साफ पीने का पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, के साथ ही उचित पोषण के लिए भी सहायता मिलेगी। सरकार पीएम-जनमन योजना के अंतर्गत 4.90 लाख लोगों को पक्के मकान देने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

क्या मिलेंगे फायदे

योजना के जरिए लाभार्थी के आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य संबंधित दस्तावेज बनाए जाएंगे। इसके अलावा जनधन खाते, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि का भी लाभ दिया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...