Connect with us

Hi, what are you looking for?

समाचार

घायलों को देखने गए मंत्री बाल-बाल बचे

ऋषिकेश में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के साथ हादसा होते-होते बचा

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत चमोली करंट हादसे के घायलों को देखने गुरुवार को एम्स, ऋषिकेश पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर एक बड़ा हादसा होते बाल-बाल बचा। हेलीकॉप्टर जब नीचे उतर रहा था तभी एक स्ट्रैचर शीट हवा में उड़कर हेलीकॉप्टर के पास तक पहुंच गई। गनीमत है कि वह हेलीकॉप्टर के पंखे से नहीं टकराई। वरना कोई हादसा हो सकता था। घटना के दौरान हेलीकॉप्टर जमीन से कुछ मीटर की दूरी पर ही था। स्ट्रैचर शीट उड़कर हेलीकॉप्टर तक पहुंचता देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। सुरक्षाकर्मियों ने फौरन शीट को वहां से हटाया गया। इस घटना को लेकर हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर स्ट्रैचर शीट उछलकर हेलीकॉप्टर तक कैसे पहुंची। इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर चमोली हादसे में घायल लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए एम्स प्रशासन एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों की हरसंभव मदद के लिये तैयार है, साथ ही उन्होंने बताया कि सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं।

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...