Connect with us

Hi, what are you looking for?

समाचार

उत्तराखंड में जियो 5जी नेटवर्क का विस्तार, डोईवाला में भी लॉन्च

रिलायंस जियो का 5जी नेटवर्क अब उत्तराखंड के लगभग सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध है

jio doiwala

उत्तराखंड में रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून जिले के डोईवाला में जियो ने 5जी नेटवर्क लॉन्च किया। इससे हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश के मध्य स्थिति डोईवाला क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं मिल सकेंगी। इसी के साथ, रिलायंस जियो का 5जी नेटवर्क अब उत्तराखंड के लगभग सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध है। देश में जियो 5जी नेटवर्क 5657 शहर और कस्बों तक पहुंच गया है।

बुधवार को डोईवाला में जियो 5G लॉन्च के अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बाद भानियावाला तक बाइक रैली निकाली गई। डोईवाला के उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने 5जी नेटवर्क के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र की जनता को बधाई और रिलायंस जियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे डोईवाला को औद्योगिक रुप से विकसित होने में सहायता मिलेगी। साथ ही लोगों के व्यापार और व्यवसाय में इजाफा होगा।

कार्यक्रम में ऋषिकेश जियो सेंटर हेड विश्वजीत सिंह, सुशील कुमार, अनुज भंडारी, विकास बत्रा, गुरजीत सिंह, डिस्टीब्यूटर आशीष रावत, आशीष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि जियो ने उत्तराखंड में चार धाम में 5जी सेवा लॉन्च कर दी है, जिसका ऑनलाइन शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। चार धाम और कांवड़ यात्रा मार्ग पर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने में जियो की 5जी सेवाएं उपयोगी साबित हो रही हैं। वेलकम ऑफर के तहत जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 GBPS+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...