Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

कृषि स्टार्टअप के लिए मौका, ग्रैंड चैलेंज-2 के लिए करें अप्लाई, 50 लाख तक का मिलेगा सपोर्ट

देश भर के कृषि स्टार्टअप के लिए अच्छा मौका है। वह एग्रीकल्चर ग्रैंड चैलेंज-2 के लिए आवेदन कर 50 लाख रुपये तक की निवेश राशि हासिल कर है। इसके अलावा स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए भारत और विदेश के कृषि विशेषज्ञों से सहयोग लेने का भी मौका मिलेगा। इसके तहत कृषि और पशुपालन क्षेत्र में बेहतरीन आइडिया का चयन किया जाएगा। एग्रीकल्चर ग्रैंड चैलेंज-2 में आवेदन के लिए 31 जनवरी 2023 तक मौका है। पहले यह चैलेंज कर्नाटक के स्टार्टअप के लिए ही था, जिसे अब पूरे देश के लिए कर दिया गया है।

किन क्षेत्रों में काम करने वालों पर रहेगी नजर

स्टार्टअप को भागीदारी के लिए दो वर्ग तय किए गए है। पहला वर्ग कृषि क्षेत्र की तकनीकी से जुड़ा है। जबकि दूसरा वर्ग पशुपालन और उससे जुड़ी गतिविधियों के लिए रखा गया है।

कृषि के लिए इन बातों पर फोकस

-ऐसी तकनीकी जिससे फसल उत्पादन के बाद उसका कम से नुकसान हो और ज्यादा समय तक पैदावार को सुरक्षित रखा जा सके।
-टमाटर, अनार, कपास, कॉफी फसलों के पौधों को कीड़ों और बीमारियों से बचाने की तकनीकी और उनकी निगरानी की तकनीकी का विकास।
-नकदी फसलों को उत्पादन स्थल पर सुखाने और ग्रेडिंग की तकनीकी

पशुपालन

-कृत्रिम गर्भाधान तकनीकी का विकास
-पशुओं के लिए गर्भ की स्थिति की पहचान करने की तकनीकी का विकास
-मिलावटी दूध की पहचान तेजी से करने वाली तकनीकी

कहां और कैसे करें आवेदन

चयनित स्टार्टअप को प्रति स्टार्टअप, इनक्यूबेशन, मेंटरशिप और हैंडहोल्डिंग सपोर्ट के लिए 25-50 लाख रुपये तक की फंडिंग प्राप्त होगी। इसके अलावा स्टार्टअप को 10 साल से कम अवधि से भारत में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। यानी 10 साल से ज्यादा पुराने स्टार्टअप योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

https://www.ccamp.res.in/coe-agri-grand-challenges

Link for application: http://tinyurl.com/ymruv4xs

contact -agri@ccamp.res.in for details.

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...