Connect with us

Hi, what are you looking for?

समाचार

पीएम किसान की ई-केवाईसी कराने का मौका, यूपी-बिहार सहित 19 राज्यों के गांव में लगेगा कैंप

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब ई-केवाईसी के लिए देश के कई गांवों में कैम्प लगाने जा रही है। यानी जो किसान अभी तक योजना के लिए ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं, वह अब आसानी से ई-केवाईसी करा सकेंगे। और ऐसा कर वह पीएम किसान सम्मान निधि की अटकी राशि भी हासिल कर सकेंगे। अहम बात यह है कि पीएम किसान की 16 वीं किस्त भी आने वाली है। ऐसे में किसानों को शिविर जाकर तुरंत केवाईसी करा लेना चाहिए।

12-21 फरवरी तक चलेगा अभियान

देश में करीब 76 लाख किसान ऐसे हैं जिनकी केवाईसी अटकी हुए हैं। इसे देखते हुए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है। इसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में चिह्नित 76 लाख किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए 12 से 21 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिससे इनकी ई-केवाईसी पूरी हो सके।

19 राज्यों में लगेगा कैंप

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी चिट्टी में 10 दिन के लिए शिविर लगाने की सलाह दी गई है। इसके तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक सहित देश के 19 राज्यों में के नाम शामिल हैं। पीएम किसान योजना की अब तक 15 किस्त जारी की जा चुकी है। और ऐसी संभावना है कि 16 वीं किस्त फरवरी या मार्च में कभी भी आ सकती है।

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...