Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

बैंक किसानों से 3 लाख तक के लोन पर नहीं ले सकते सर्विस चार्ज, जानें कहां-कहां मिलेगा फायदा

बैंक किसानों से 3 लाख रुपये के फसल लोन पर कोई सर्विस चार्ज नहीं ले सकते । इसके लिए सरकार ने बकायदा बैंकों को निर्देश जारी कर रखे हैं। और इस सुविधा का फायदा छोटे और सीमांत किसान उठा सकते हैं। वित्त मंत्री राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा है कि इस संबंध में वित्त मंत्रालय सभी बैंकों को निर्देश भी जारी कर रखा है। ऐसे में किसानों को लोन लेते समय इस नियम का जरूर फायदा उठाना चाहिए।

किन जगहों पर नहीं देना होगा सर्विस चार्ज

वित्त मंत्री राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने संसद में एक लिखित जवाब में बताया कि बैंकों को छोटे एवं सीमांत किसानों की कठिनाई और वित्तीय संकट को ध्यान में रखते हुए तीन लाख रुपये तक के फसल लोन के निपटारे के लिए यह सुविधा दी गई है। इसके लिए फरवरी 2019 में निर्देश में जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन लेते समय इन चीजों पर सर्विस चार्ज नहीं देना चाहिए

1.डॉक्यूमेंटेशन
2.सर्वे
3.खाता बही शुल्क
4.अन्य सभी सेवा पर शुल्क माफ हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड पर माफ

सरकार के अनुसार सर्विस चार्ज माफ करने की सुविधा किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन पर भी उपलब्ध हैं। ऐसे में किसान को 3 लाख रुपये तक के फसल लोन और केसीसी लोन पर सर्विस चार्ज नहीं देना है। केसीसी योजना के तहत एटीएम आधारित रूपे डेबिट कार्ड जारी किया जाता है। जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ एकमुश्त दस्तावेजीकरण, सीमा में अंतर्निहित लागत वृद्धि और सीमा के भीतर कितनी बार भी निकासी आदि की सुविधाएं शामिल हैं। ऐसे में अलग से किसी तरह का सर्विस चार्ज देने की जरूरत नहीं होती है।

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...