Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

धामपुर शुगर मिल के शेयरधारकों को मिलेगा फायदा ! कंपनी करेगी शेयर बायबैक, याद रखें 17 जनवरी

धामपुर शुगर मिल्स ने शेयर बायबैक करने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 लाख फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है। इस बायबैक का साइज 30 करोड़ रुपये तक का होगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मौजूदा शेयरधारकों से शेयर बायबैक करने के लिए ​17 जनवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है। हालांकि बायबैक किस कीमत पर किया जाएगा, यह सही समय पर कंपनी का बोर्ड निर्धारित करेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि धामपुर शुगर मिल्स के सभी इक्विटी शेयरहोल्डर, जिनके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होंगे, बायबैक में हिस्सा लेने के लिए पात्र होंगे ।

क्या होता है बायबैक

जब कंपनी ओपन मार्केट में शेयरों की संख्या को घटाने के लिए अपने बकाया शेयरों की खरीद करती है तो उसे बायबैक कहा जाता है। बायबैक को शेयर पुनर्खरीद भी कहा जाता है। शेयरों की पुनर्खरीद निवेशक को यह संदेश देने का कोशिश करती है कि कंपनी के पास इमरजेंसी के लिए पर्याप्त नकदी है और आर्थिक समस्याओं की संभावना कम है। ऐसे में शेयर बैक के समय निवेशकों को ऊंची कीमत का फायदा मिलता है।

अहम तारीख

रिकॉर्ड डेट की तारीख किसी कंपनी द्वारा यह निर्धारित करने के लिए होती है, कौन से शेयरधारक शेयर बायबैक के लिए पात्र होंगे। रिकॉर्ड डेट का निर्धारण यह पता लगाने के लिए जरूरी है कि उस तारीख पर वास्तव में कंपनी के कितने शेयरधारक हैं। 8 जनवरी को धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड के शेयर 268.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का मार्केट कैप 1780 करोड़ रुपये है।

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...