Groundconnect.in एक वैकल्पिक मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका जोर जनहित से जुड़े मुद्दों पर है। एक छोटे से समूह के सामूहिक प्रयासों के बूते चलने वाले इस मीडिया मंच की अपनी कुछ सीमाएं हैं तो कुछ सुविधाएं भी हैं। हम देश-दुनिया में घटित हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले आप तक पहुंचाने का दावा नहीं करते हैं, मगर जन सरोकारों को सर्वोपरि समझते हैं। जिम्मेदार पत्रकारिता करना चाहते हैं।
Groundconnect.in का फोकस उत्तर भारत के उस इलाके पर है जिसके सामने समस्याओं का पहाड़ है, जो इलाका गंगा-यमुना की उपजाऊ धरती के बावजूद पिछड़ेपन का शिकार है, जहां जल है लेकिन कल धुंधला है। गांव-किसान, शिक्षा-स्वास्थ्य और जल-जंगल-जमीन से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ हमारी नजर जन कल्याण के दावों और योजनाओं पर भी है। लीक से हटकर कुछ करने वालों के जज्बे और उम्मीद जगाने वाली कहानियों की तलाश हमें रहती है।
Groundconnect.in की शुरुआत जनवरी, 2023 पत्रकार अजीत सिंह ने की थी। प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से इस पहल को कई साथियों का समर्थन और सहयोग मिल रहा है।
































