Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

हरियाणा: मार्च से एमएसपी पर होगी सरसों की खरीद, सरकार ने फसलों की खरीद का जारी किया प्लान, 3 दिन में होगा पेमेंट

हरियाणा में रबी सीजन के दौरान राज्य सरकार किसानों से सरसों, चना, सूरजमुखी, समर मूंग की खरीद एमएसपी पर करेगी। इसके अलावा सरकार मार्च महीने से 5 जिलों में उचित मूल्य की दुकानों के जरिए सूरजमुखी तेल की सप्लाई भी शुरू की जाएगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सरकार की तैयारियों के बारे में बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में 5650 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद शुरू होगी। इसी तरह 5440 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों से चना की खरीद होगी। वहीं 15 मई से 8558 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी। इसी प्रकार, एक से 15 जून तक 6760 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सूरजमुखी की खरीद की जाएगी।

मुख्य सचिव की अधिकारियों के साथ बैठक

मुख्य सचिव ने रबी सीजन के दौरान की जाने वाली खरीद प्रक्रिया बारे में अधिकारियों के साथ बैठक की है। रबी सीजन के दौरान राज्य सरकार किसानों की सरसों, चना, सूरजमुखी और समर मूंग की खरीद निर्धारित एमएसपी पर करेगी। मार्च के अंतिम सप्ताह में 5650 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद शुरू की जाएगी। इसी प्रकार, 5440 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों का चना खरीदा जाएगा। 15 मई से 8558 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी। इसी प्रकार, एक से 15 जून तक 6760 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सूरजमुखी की खरीद की जाएगी।

3 दिन में किया जाएगा भुगतान

संजीव कौशल के अनुसार खरीदी गई उपज का तीन दिन के अन्दर भुगतान करना होगा। पर्याप्त बारदाने के साथ-साथ मंडियों से अनाज का समय पर उठान भी सुनिश्चित किया जाए। सरकार के अनुसार इस सीजन में 50,800 मीट्रिक टन सूरजमुखी, 14,14,710 मीट्रिक टन सरसों, 26,320 मीट्रिक टन चना तथा 33,600 मीट्रिक टन समर मूंग की पैदावार होने की सम्भावना है।

संबंधित पोस्ट

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...

पर्यावरण

नए निष्कर्षों के अनुसार PM2.5 और विषाक्त गैसों के दीर्घकालिक संपर्क से मातृ तथा बाल स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं भारत में...

पर्यावरण

उत्तराखंड का सफर करना अब महंगा होगा। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि दिसंबर 2025 से अन्य राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने...

समाचार

बिजनौर — जवाहर नवोदय विद्यालय, सैन्दवार (बिजनौर) में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन रविवार, 14 दिसंबर 2025 को किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या...