उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सरकार का लक्ष्य इस साल 30 हजार और अगले वित्त वर्ष 44 हजार से ज्यादा किसानों के लिए सोलर पंप लगाने का है। ऐसे में किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने का अच्छा मौका है। इसके तहत किसान की बंजर,परती, चरागाह, दलदली, कृषि योग्य भूमि पर सोलर पंप लगा सकते हैं। योजना के तहत किसान के अलावा सौर ऊर्जा डेवलपर, सहकारी समितियों, पंचायतों और किसान उत्पादक संगठनों भी सोलर पंप लगा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार की क्या है तैयारी
शुक्रवार को अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि साल 2017-18 से 2022-23 तक करीब 51 हजार से अधिक किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप उपलब्ध कराए गए हैं। इससे न केवल किसानों की लागत में कमी आ रही है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में कमी भी आ रही है। इसके देखते हुए मौजूदा वित्त वर्ष में 30 हजार और अगले वित्त वर्ष यानी 2024-25 में 44250 किसानों को सोलर पंप की सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है।
कैसे लगवाए सोलर पंप
पीएम-कुसुम एक मांग आधारित योजना है। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार से 30-30 फीसदी सब्सिडी मिलती है। यानी सोलर पंप की लागत की 60 फीसदी रकम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। जबकि 30 फीसदी राशि बैंक से सस्ती दर लोन के रूप में मिलती है। जबकि 10 फीसदी राशि किसान को लगानी होती है। सरकार का दावा है का सोलर पंप 25 साल तक चलता है। इसके अलावा किसान अपनी जरूरत की बिजली की खपत पूरी करने के बाद अतिरिक्त बिजली डिस्कॉम को भी बेच सकते हैं।
योजना की जानकारी के लिए यहां क्लिक करे..































