Connect with us

Hi, what are you looking for?

कृषि

अंडा हुआ महंगा, 2 महीने में 37 फीसदी तक बढ़ी कीमतें, आगे भी राहत नहीं

सर्दियों में एक बार फिर अंडे की कीमतें बढ़ने लगी है। नेशनल एग कॉर्डिनेशन कमिटी के डाटा के अनुसार सितंबर के 400 रुपये प्रति 100 अंडे से अब कीमतें 550 रुपये तक पहुंच गई है। और जिस तरह मांग बढ़ रही है, उसे देखते हुए कीमतों में इस सीजन राहत मिलने के कम आसार है। रिटेल बाजार में कीमतें 7 रुपये प्रति अंडे तक पहुंच चुकी हैं। मिड-डे मील और श्रीलंका से मांग बढ़ने से अंडों की डिमांड काफी बढ़ रही है।

सितंबर से अब तक 37 फीसदी बढ़े रेट

बिजनेस लाइन के रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी तक अंडो की कीमतें मौजूदा स्तर पर बने रहने की संभावना है। चेन्नई में अंडों की कीमतों में 28 फीसदी का उछाल आया है। सितंबर में जो कीमतें 475 रुपये थीं , वह अब 610 रुपये तक हो गई हैं। वहीं बेंगलुरु में 440 रुपये से 595 रुपये तक पहुंच गई हैं। जो कि अंडों की कीमतों में 35 फीसदी का उछाल हैं। नेशनल एग कॉर्डिनेशन कमिटी के डाटा के मुताबिक सितंबर के 400 रुपये प्रति 100 अंडे से अब कीमतें 550 रुपये प्रति 100 अंडे तक पहुंच गई है।

अंडों के शहर का क्या हाल

अंडों के शहर के नाम से फेमस नमाक्कल में भी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। नमाक्कल में जनवरी में 544.19 रुपये के अंडे मिल रहे थे वहीं अप्रैल में कम होकर 429.67 पर आ गए । लेकिन इसके बाद जून में अंडों की कीमतें 529.17 रुपये का स्तर पर आ गईं। वहीं पिछले 30 दिनों में नमाक्कल में अंडें की कीमतें 6.8 फीसदी बढ़ी हैं। इसके अलावा ठंडा तापमान भी अंडे के प्रोडक्शन को कम कर सकता है। जिसकी वजह से सप्लाई में बाधा पहुंच सकती है। नमाक्कल में हर रोज 5-6 करोड़ अंडों का उत्पादन होता है।

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...