Connect with us

Hi, what are you looking for?

संघर्ष

हरिद्वार में भाकियू का चिंतन शिविर, MSP के मुद्दे पर मंथन

हरिद्वार में चल रहे भाकियू के किसान कुंभ में गांव स्तर पर संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में शुरू हुआ। चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित कई राज्यों से किसान ट्रैक्टर-ट्राली, बस और गाड़ी में खाद्यान्न सामग्री लेकर हरिद्वार पहुंचे। प्रत्येक वर्ष हरिद्वार में भाकियू के राष्ट्रीय चिंतन शिविर ‘किसान कुम्भ’ का आयोजन किया जाता है।

संगठन की मजबूती पर जोर

हरिद्वार चिंतन शिविर में भाकियू संगठन की मजबूती को लेकर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। सत्र को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि देश का किसान आज गंभीर हालत से गुजर रहा है। ऐसे में हम सब एकजुट होकर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करेंगे। अगर संगठन मजबूत नहीं होगा तो यह लड़ाई हम कभी नहीं जीत सकते हैं।

किसान कुंभ में MSP पर मंथन

भाकियू पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर छोटी-छोटी मीटिंग करें और सदस्यता अभियान को प्राथमिकता दें। तभी संगठन को बल मिलेगा और किसानों की लड़ाई को मजबूती से लड़ जाएगा। MSP का मुद्दा एक बड़ा मुद्दा है। फसल की लड़ाई किसान मजबूती से लड़ने के लिए तैयार रहें।

सत्र की अध्यक्षता भाकियू उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा और संचालन राम किशोर पटेल ने किया। राष्ट्रीय चिंतन शिविर में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित अलग-अलग राज्यों से किसानों ने हिस्सा लिया।

संबंधित पोस्ट

नीति

भारत के पशुधन और डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ₹947 करोड़ की...

कृषि

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, चालू खरीफ...